दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सात दिसंबर : जापान ने अमेरिकी नौसैनिक ठिकाने को बनाया था निशाना - जापान ने अमेरिकी नौसैनिक ठिकाने को बनाया निशाना

आज का दिन इतिहास में खास महत्व रखता है. इस दिन दो बड़ी अन्तरराष्ट्रीय घटनाएं घटित हुई हैं. इनमें पहली घटना यह है कि जापान के बमवर्षकों ने हवाई में स्थिति अमेरिका के नौसेनिक ठिकाने पर अचानक हमला कर दिया था और दूसरी घटना यह कि अफगानिस्तान में तालिबान ने कंधार का अपना गढ़ छोड़ दिया और इस तरह 61 दिन की लड़ाई के अंत की शुरुआत हुई.

7-december-in-history
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 7, 2019, 2:46 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 4:50 PM IST

नई दिल्ली : साल के आखिरी महीने का सातवां दिन इतिहास में दो बड़ी अन्तरराष्ट्रीय घटनाओं के साथ दर्ज है. दरअसल 1941 में 7 दिसंबर को जापान के बमवर्षकों ने हवाई में स्थित अमेरिका के नौसैनिक ठिकाने पर्ल हार्बर पर अचानक हमला कर दिया था और इस दौरान छह जंगी जहाज, 112 नौकाएं और 164 लड़ाकू विमान नष्ट कर दिए गए. हमले में कुल 2400 से ज्यादा अमरीकी सैनिक मारे गए थे.

सात दिसंबर की तारीख में इतिहास में दर्ज दूसरी बड़ी घटना 2001 की है, जब अफगानिस्तान में तालिबान ने कंधार का अपना गढ़ छोड़ दिया और इस तरह 61 दिन की लड़ाई के अंत की शुरूआत हुई. अफगानिस्तान के नए अंतरिम प्रशासन के प्रमुख हामिद करजई और तालिबान नेतृत्व के बीच हुए समझौते के बाद कट्टरपंथियों ने अपना यह महत्वपूर्ण गढ़ छोड़ने का फैसला किया.

देश दुनिया के इतिहास में 7 दिसंबर की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1782 : मैसूर के हैदर अली का निधन.

1825 : भाप से चलने वाला पहला जहाज इंटरप्राइज कलकत्ता (अब कोलकाता) पहुंचा.

1941 : जापानी सेनाओं ने हवाई में अमेरिकी नौसैनिक ठिकाने पर्ल हार्बर पर हमला किया.

1975 : ईस्ट तिमोर के आजादी का ऐलान करने के तत्काल बाद इंडोनेशिया की सेना ने हमला करके उसे अपने कब्जे में ले लिया.

1988 : उत्तर पश्चिम अर्मेनिया में भीषण भूकंप के कारण कई शहर तबाह हो गए.

1995 : संचार उपग्रह इन्सेट 2 सी का प्रक्षेपण.

पढ़ें- भारत-म्यामांर ने व्यापारिक संबंध को गहरा बनाने और सीमा सहयोग को बढ़ाने का निश्चय किया

2001: तालिबान ने कई हफ्ते की अमेरिकी बमबारी के बाद अपना धार्मिक गढ़ कंधार छोड़ने का फैसला किया.

2004 : अफगानिस्तान में हामिद करजई ने पहले निर्वाचित राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली.

Last Updated : Dec 7, 2019, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details