दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इराक में दो अलग-अलग ऑपरेशन में 6 आईएस आतंकी ढेर - अमेरिकी सेना

अमेरिकी और इराकी सुरक्षाबलों ने आईएस के 6 आतंकियों का सफाया किया है. साथ ही कई विस्फोटक सामग्री भी बरामद किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Jul 1, 2019, 11:12 AM IST

बगदाद: इराक में अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन और इराकी सुरक्षाबलों के दो अलग-अलग अभियान में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के छह आतंकवादी मारे गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

इस ऑपरेशन के दौरान सेना ने आतंकियों द्वारा इस्तेमाल में लाए जाने वाले एक विस्फोटक बेल्ट, एक असाल्ट राइफल और कुछ वाहनों को जब्त कर लिया है.

दो अन्य आईएस आतंकी मोसुल के पश्चिम में स्थित उम हरम के गांव में सुरक्षाबलों के आतंकवाद विरोधी अभियान में मारे गए.

हालांकि इराकी सरकार ने दिसंबर 2017 में इस्लामिक स्टेट पर जीत को घोषणा की थी, लेकिन आईएस आतंकवादी अभी भी देश के मध्य और उत्तरी हिस्सों के ग्रामिण इलाकों में सक्रिय हैं. ये आतंकवादी सुरक्षबलों के खिलाफ समय-समय पर छापामार हमले करते आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details