बीजिंग : विदेशियों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने के कुछ ही घंटों बाद शुक्रवार को चीन में बाहर से आए 50 से अधिक लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए.
हाल के हफ्तों में चीन में संक्रमितों की संख्या में तेजी से कमी देखी गई और प्रतिदिन कुछ ही घरेलू मरीज सामने आ रहे हैं.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि चीन में शुक्रवार को संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए, जिनमें केवल एक ही स्थानीय संक्रमण का मामला था जबकि 54 अन्य विदेशों से आए संक्रमित लोग थे.
बीजिंग बाहर से आने वाले मामलों को नियंत्रित करने में जुटा है. ऐसे अधिकतर वह लोग हैं, जो कि चीन के निवासी हैं और विदेशों से वापस लौट रहे हैं. इनमें बड़ी संख्या छात्रों की भी है.