दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो में सोने की खदान धंसने से 50 की मौत - इनिशिएटिव ऑफ सपोर्ट

अफ्रीकी देश कांगो में एक सोने की खान धंसने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है. उल्लेखनीय है कि कांगों में अवैध खनन से होने वाली घटनांए आम हैं. वहां पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

खदान धंसने से 50 की मौत
खदान धंसने से 50 की मौत

By

Published : Sep 12, 2020, 2:54 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 10:39 PM IST

किंशासा :अफ्रीकी देश कांगो में एक सोने की खान धंसने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है. एक स्थानीय एनजीओ ने यह जानकारी दी है.

स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इनिशिएटिव ऑफ सपोर्ट एंड सोशल सुपरविजन ऑफ वूमेन की अध्यक्ष एमिलियेन इटोंगा ने कहा कि शुक्रवार को भारी बारिश के बाद कामितुगा के पास स्थित साइट दोपहर करीब तीन बजे ढह गई.

मीडिया के अनुसार, देश के इस अनौपचारिक खनन क्षेत्र में ऐसी दुर्घटनाएं आम हैं, क्योंकि इन जगहों पर सुरक्षा के मानक सही नहीं है.

पढ़ें - 9/11 : आतंकवाद के हमले से अमेरिका का सीना हुआ छलनी

इससे पहले पिछले अक्टूबर में पूर्वी शहर केम्पेन में सोने की एक अवैध खदान धसकने से 21 लोग मारे गए थे. वहीं जून 2019 में लुआलाबा प्रांत में तांबे और कोबाल्ट की खदान धंसने से दर्जनों मजदूर मारे गए थे.

Last Updated : Sep 12, 2020, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details