दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान ब्लास्ट: पुलिस की गाड़ी को बनाया निशाना, 5 की मौत, 38 घायल - 2pak police died in blast

पाकिस्तान में पुलिस गाड़ी को निशाना बनाकर किए विस्फोट में 2 पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की मौत हो गई. अन्य 38 लोग घायल है.

पाकिस्तान में पुलिस गाड़ी पर विस्फोट

By

Published : Jul 31, 2019, 11:52 AM IST

इस्लामाबादः पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में पुलिस की एक गाड़ी को निशाना बनाकर किये गये विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गयी, और 38 अन्य घायल हो गये.

क्वेटा के पुलिस उप महानिरीक्षक अब्दुल रज्जाक चीमा ने बताया कि यह विस्फोट नगर पुलिस थाना अंतर्गत बाचा खान चौक के पास खड़े पुलिस के वाहन के निकट हुआ.

डीआईजी ने संवाददाताओं को बताया कि ऐसा लगता है कि विस्फोट का निशाना इलाके के थाना प्रभारी थे. इस विस्फोट में वह घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी शफत जैसे ही अपने वाहन से उतरे वैसे ही विस्फोट हो गया.

पढे़ेंःPAK में भारी बारिश का कहर, 10 लोगों की मौत

थाना प्रभारी की हालत गंभीर बताई गई है. अब तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

घायलों और शवों को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details