दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन : प्राथमिक विद्यालय में छात्रों व शिक्षकों पर चाकू से हमला - teachers stabbed in china

चीन में एक हमलावार ने प्राथमिक विद्यालय में करीब 40 छात्रों और शिक्षकों पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

man attacks student
छात्रों पर चाकू से हमला

By

Published : Jun 4, 2020, 5:23 PM IST

बीजिंग: चीन के प्राथमिक विद्यालय में एक सुरक्षा गार्ड ने करीब 40 छात्रों और शिक्षकों पर चाकू से हमला कर दिया. यह घटना गुआंग्शी ज़ुआंग स्वायत्त क्षेत्र में वुझू शहर के वांगफू टाउन सेंट्रल प्राइमरी स्कूल की है, जिसमें तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 50 वर्षीय हमलावर ली शिओमीन को हिरासत में ले लिया. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में 40 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से स्कूल के प्रधानाचार्य, एक अन्य सुरक्षा कर्मी और एक छात्र गंभीर रूप से घायल हैं.

जानकारी के अनुसार एम्बुलेंस को मौके पर भेजा गया और घायलों को वुझू के सरकारी अस्पताल और शहर के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया. बता दें कि चीन में पिछले कुछ वर्षों से चाकू से किए जाने वाले हमले की घटनाएं बढ़ गई हैं. यह हमलावर अपना गुस्सा निकालने के लिए सार्वजनिक परिवहन के अलावा मुख्य रूप से किंडरगार्टन और प्राथमिक स्कूलों को निशाना बनाते हैं.

पढे़ं :अमेरिका : हिंसक प्रदर्शन के खिलाफ सेना को बुलाए जाने की सलाह पर घिरे रक्षा मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details