दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान के रैली में ग्रेनेड हमले में 40 लोग घायल - इस्लामिक पार्टी की रैली

पाकिस्तान के कराची में ग्रेनेड हमले में 40 लोग घायल हो गए.प्रतिबंधित सिंधूदेश रिवोल्यूशनरी आर्मी (एसआरए) ने इस हमले की सोशल मीडिया के जरिए जिम्मेदारी ली. सिंध के स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया समन्वयक मीरान यूसुफ ने बताया कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है.

Islamic party rally
पाकिस्तान के रैली में ग्रेनेड हमला

By

Published : Aug 6, 2020, 9:01 AM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कराची शहर में बुधवार को एक कट्टरपंथी इस्लामिक पार्टी की रैली में ग्रेनेड हमले में कम से कम 40 लोग घायल हो गए.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने ट्रक पर उस वक्त हथगोला फेंका जब ट्रक कराची के गुलशन-ए-इकबाल क्षेत्र से गुजर रहा था और यह जमात-ए-इस्लामी रैली का मुख्य आकर्षण था.

ग्रेनेड हमले में 40 लोग घायल
प्रतिबंधित सिंधूदेश रिवोल्यूशनरी आर्मी (एसआरए) ने इस हमले की सोशल मीडिया के जरिए जिम्मेदारी ली. सिंध के स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया समन्वयक मीरान यूसुफ ने बताया कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है.

पढ़ें :श्रीनगर : आतंकियों के ग्रेनेड हमले में सुरक्षाबल के पांच जवान घायल
यूसुफ ने कहा अधिकतर लोगों को मामूली चोट आई थीं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. जमात-ए-इस्लामी के प्रमुख सिराज उल हक ने इसे कायरतापूर्ण हमला करार दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details