मॉस्कोः रुस स्थित खबरोस्क में एर टेंट कैंप में आग लगने से चार बच्चों की मौत हो गई. 23 जुलाई की सुबह कैंप में आग लग गई थी. कैंप में आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. मरने वाले बच्चों की उम्र महज 11 से 13 वर्ष के बीच थी.
रुस में टेंट में आग लगने से चार बच्चों की मौत रूसी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मॉस्को से पूर्व में लगभग 6,000 किमी दूर खाबरोस्क क्षेत्र में टेंट स्थित था. आग लगने के समय 189 लोग वहां पर मौजूद थे. और 61 लोग टेंट के अन्दर थे.
पढ़ेंःमॉस्को: आग का गोला बना विमान, 41 की मौत
खबरोवस्क के गवर्नर सर्गेई फर्गल ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. और कहा कि यहां पर टेंट लगाने की कोई अनुमति नहीं दी गई है.
रूसी जांच समिति के प्रवक्ता ने कहा कि टेंट कैंप के मालिकट निदेशक को हिरासत में लिया गया है. और इन पर रूसी जांच समिति ने आपराधिक मामला दर्ज किया है. मालिक और निदेशक पर लापरवाही का आरोप लगाया जा सकता है.
रुसी न्यूज एंजेसी के मुताबिक क्षेत्रीय गवर्नर के प्रवक्ता ने बताया कि घटना स्थल एक बच्चें ने दम तोड़ दिया. और 3 बच्चों की अस्पताल में मौत हो गई.