दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

काबुल में चार बम विस्फोट, चार नागरिक घायल - kabul bomb blast

उत्तरी काबुल में सोमवार को चार बम विस्फोट हुए. इस दौरान चार नागरिक घायल हो गए, जिसमें एक बच्ची भी शामिल है.

By

Published : May 11, 2020, 4:10 PM IST

काबुल : उत्तरी काबुल में सोमवार को चार बम विस्फोटों में एक बच्ची समेत चार लोग घायल हो गए.

अफगान अधिकारियों के अनुसार एक बम कूड़ेदान के नीचे और तीन अन्य सड़क किनारे रखे गए थे.

काबुल पुलिस के प्रवक्ता फरदौस फरमर्ज ने बताया कि सड़क किनारे 10-20 मीटर की दूरी पर बमों को रखा गया था.

उन्होंने कहा कि विस्फोट में 12 साल की बच्ची घायल हुई है और पुलिस घटना स्थल की जांच कर रही है.

अभी तक किसी ने बम विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है और विस्फोट के निशाने पर कौन था यह पता नहीं चल पाया है.

पढ़ें-विश्व नेताओं को वायरस के दूसरे दौर की आशंका लेकिन उम्मीद कायम है

काबुल और उसके आसपास तालिबान और इस्लामिक स्टेट दोनों गुट सक्रिय हैं, जो लगातार नागरिकों और फौजियों को अपना निशाना बनाते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details