दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन: कोविड-19 के एक मामले की पुष्टि के बाद हेइहे में लॉकडाउन - Chinese city in lockdown

चीन-मंगोलिया सीमावर्ती शहर एजिन बैनर और परिवहन केंद्र लान्झोउ के बाद हेइहे तीसरा शहर है, जहां संक्रमण पाए जाने के तुरंत बाद ही लॉकडाउन लागू कराया गया.

चीन
चीन

By

Published : Oct 28, 2021, 5:31 PM IST

बीजिंग : चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत के एक प्रमुख बंदरगाह शहर हेइहे में एक कोविड-19 मामले की पुष्टि होने के बाद गुरुवार को शहर में तत्काल लॉकडाउन कराया गया. चीन-मंगोलिया सीमावर्ती शहर एजिन बैनर और परिवहन केंद्र लान्झोउ के बाद हेइहे तीसरा शहर है, जहां संक्रमण पाए जाने के तुरंत बाद ही लॉकडाउन लागू कराया गया.

म्यूनिसिपल सरकार की वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया है कि गुरुवार से हेइहे के सभी क्षेत्रों में सख्त प्रबंधन उपाय किए जाएंगे. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि शहर में सभी ऑपरेटिंग इकाइयों के संचालन और उत्पादन बंद रहेंगे. केवल स्थानीय लोगों की आवश्यकतानुसार सीमित समय और सिमित ग्राहकों के लिए सूपरमार्केट और दवाइयों की दुकानें खुली रहेंगी.

पढ़ें :कोरोना की वापसी: चीन ने की लॉकडाउन की घोषणा

हेइहे में लॉकडाउन के दौरान सभी आवासीय क्षेत्र बंद रहेंगे. वहीं, शहर में प्रवेश और निकास के लिए केवल एक मार्ग खुला रहेगा. इस मार्ग से प्रत्येक घर से एक व्यक्ति को हर दो दिनों में एक बार गुजरने की इजाजत होगी.

नोटिस में कहा गया है कि शहर में भीड़ जुटाने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. परिवहन सेवाओं को निलंबित करते हुए यातायात नियंत्रण लागू रहेगा.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details