काबुल :अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत में बुधवार को सेना ने तालिबानियों के एक समूह पर हवाई हमले किए. इस हमले में 37 तालिबानी आतंकवादियों की मौत हो गई. सेना के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
अफगानिस्तान : हवाई हमलों में 37 आतंकवादियों की मौत
अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत में सेना ने आतंकवादियों के समूह पर हवाई हमले किए. इस हमले में 37 आतंकवादी मारे गए हैं.
प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लड़ाकू विमानों ने बुधवार तड़के कायसर और ख्वाजा सब्जपोश में तालिबानी आतंकवादियों के एक समूह को निशाना बनाया. इस हमले में कुख्यात कमांडर मुल्लाह सादिक समेत 37 आतंकवादियों की मौत हो गई.
उन्होंने कहा कि इस हवाई हमले में 12 से ज्यादा आतंकवादी घायल हो गए. प्रवक्ता ने कहा कि तालिबान के लड़ाके जिलों में सुरक्षा चेकपोस्ट को उड़ाने के मकसद से इकट्ठा हुए थे. तालिबान की तरफ से अभी घटना की पुष्टि नहीं की गई है.