दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

26 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होगा आसियान शिखर सम्मेलन - 36 वां शिखर सम्मेलन

वियतनाम समाचार एजेंसी ने देश के विदेश मंत्रालय के हवाले से जानकारी दी कि दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) का 36वां शिखर सम्मेलन 26 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया जाएगा.

36th-asean-summit-to-be-held-via-video-conference-on-june-26
26 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होगा आसियान शिखर सम्मेलन

By

Published : Jun 22, 2020, 9:35 AM IST

हनोई : कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) का 36वां शिखर सम्मेलन 26 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया जाएगा. वियतनाम समाचार एजेंसी ने देश के विदेश मंत्रालय के हवाले से इसकी जानकारी दी.

गौरतलब है कि साल 2020 के सम्मेलन की मेजबानी वियातनाम करने वाला है. इसके साथ ही वियतनामी प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फुक उद्घाटन सत्र, पूर्ण सत्र और डिजिटल युग में महिला सशक्तिकरण पर विशेष सत्र की अध्यक्षता करेंगे.

इसके अलावा आसियान देशों के नेताओं और आसियान अंतर-संसदीय विधानसभा (एआईपीए) और आसियान व्यापार सलाहकार परिषद (आसियान-बीएसी) के बीच संवाद सत्र का भी आयोजन होगा. एक समाचार एजेंसी ने रविवार को इसकी जानकारी दी.

समाचार एजेंसी के अनुसार, 22 जून से 24 जून तक अनौपचारिक विदेश मंत्रियों की बैठक और 26वीं आसियान समन्वय परिषद की बैठक की तैयारी होगी, जो वियतनामी उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री फाम बिन्ह मिन्ह की अध्यक्षता में होगी.

बता दें कि 36वां आसियान शिखर सम्मेलन पहले अप्रैल में आयोजित होने वाला था, जिसके बाद इसे दुनिया में कोविड-19 महामारी के प्रसार के मद्देनजर जून के अंत तक स्थगित कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details