दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बांग्लादेश में एक नौका में आग लगने से 40 लोगों की मौत - southern bangladesh

दक्षिणी बांग्लादेश (southern bangladesh ) में शुक्रवार को सुगंधा नदी पर जा रही तीन मंजिला नौका (fire in three storey yacht ) में आग लगने से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई, वहीं, कम से कम 200 अन्य झुलस गए. नौका में कुल 500 लोग सवार थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

36 killed in a boat fire in Bangladesh
बांग्लादेश में एक नौका में आग लगने से 36 लोगों की मौत

By

Published : Dec 24, 2021, 1:16 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 2:10 PM IST

ढाका: दक्षिणी बांग्लादेश (southern bangladesh ) में शुक्रवार को सुगंधा नदी पर जा रही तीन मंजिला नौका (fire in three storey yacht ) में आग लगने से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई, वहीं, कम से कम 150 से अधिक झुलस गए. नौका में करीब 800 लोग सवार थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

यह आग, बारगुना जा रही नौका एमवी अभिजन-10 के इंजन कक्ष में स्थानीय समयानुसार शुक्रवार तड़के तीन बजे लगी. यह नौका ढाका से रवाना हुई थी. यहां की एक अखबार की खबर में कहा, 'अधिकारियों ने झलकथी में सुगंधा नदी पर जा रही नौका से जले हुए कम से कम 36 शव बरामद किए हैं. यह स्थान राजधानी ढाका से 250 किलोमीटर दक्षिण में है.'

खबर में नौका प्रशासन, पुलिस और दमकल कर्मियों के हवाले से बताया गया कि घटना में कम से कम 150 लोग झुलस गए हैं और स्थानीय अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है. झलकथी के उपायुक्त जौहर अली ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों के झुलसने के कारण मृतक संख्या बढ़ सकती है.

जली हुई नौका से बचावकर्ताओं ने अब तक 36 शव निकाले हैं. एक न्यूज पोर्टल में अग्निसेवा नियंत्रण कक्ष के हवाले से बताया कि 72 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नौका में आग लगने के बाद लोग जान बचाने के लिए नदी में कूद गए. दुर्घटना में बचे लोगों ने बताया कि नौका लोगों से भरी हुई थी. बारिशाल दमकल सेवा के उप निदेशक कमालउद्दीन भुइयां ने बताया कि आग नौका के इंजन कक्ष में लगने का संदेह है.

अग्नि सेवा नियंत्रण कक्ष ने एक बयान में कहा,'सूचना मिलने पर बारिशाल मंडल दमकल सेवा एवं नागरिक रक्षा के उप निदेशक कमालउद्दीन भुइयां की अगुवाई में 15 अग्निशमन वाहन तीन बजकर 50 मिनट पर घटनास्थल पर पहुंचे और पांच बजकर 20 मिनट पर आग पर काबू पाया गया. एक समाचारपत्र ने घटना में बाल बाल बचे व्यक्ति सैदुर रहमान के हवाले से अपनी खबर में बताया, 'तड़के तीन बजे नौका के इंजन कक्ष में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते इसने पूरी नौका को अपनी चपेट में ले लिया.

ये भी पढ़ें-हांगकांग यूनिवर्सिटी ने रातोंरात क्यों हटाया 'पिलर ऑफ शेम' ?

इस दौरान नौका गबखान पुल के पास पहुंच रही थी.' उन्होंने कहा,'नौका में बच्चों और बुजुर्गों सहित 800 यात्री सवार थे. इनमें से कई नदी में कूद गए और उन्होंने अपनी जान बचाई.' रहमान ने कहा, 'कुछ जलने की गंध आने पर मैं वीआईपी केबिन से बाहर आया और देखा कि वहां आग लगी है. इसके बाद मैं, मेरी पत्नी और मेरा साला नदी में कूद गए और हमने तैर कर अपनी जान बचाई.' आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 24, 2021, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details