ढाका: दक्षिणी बांग्लादेश (southern bangladesh ) में शुक्रवार को सुगंधा नदी पर जा रही तीन मंजिला नौका (fire in three storey yacht ) में आग लगने से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई, वहीं, कम से कम 150 से अधिक झुलस गए. नौका में करीब 800 लोग सवार थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
यह आग, बारगुना जा रही नौका एमवी अभिजन-10 के इंजन कक्ष में स्थानीय समयानुसार शुक्रवार तड़के तीन बजे लगी. यह नौका ढाका से रवाना हुई थी. यहां की एक अखबार की खबर में कहा, 'अधिकारियों ने झलकथी में सुगंधा नदी पर जा रही नौका से जले हुए कम से कम 36 शव बरामद किए हैं. यह स्थान राजधानी ढाका से 250 किलोमीटर दक्षिण में है.'
खबर में नौका प्रशासन, पुलिस और दमकल कर्मियों के हवाले से बताया गया कि घटना में कम से कम 150 लोग झुलस गए हैं और स्थानीय अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है. झलकथी के उपायुक्त जौहर अली ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों के झुलसने के कारण मृतक संख्या बढ़ सकती है.
जली हुई नौका से बचावकर्ताओं ने अब तक 36 शव निकाले हैं. एक न्यूज पोर्टल में अग्निसेवा नियंत्रण कक्ष के हवाले से बताया कि 72 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नौका में आग लगने के बाद लोग जान बचाने के लिए नदी में कूद गए. दुर्घटना में बचे लोगों ने बताया कि नौका लोगों से भरी हुई थी. बारिशाल दमकल सेवा के उप निदेशक कमालउद्दीन भुइयां ने बताया कि आग नौका के इंजन कक्ष में लगने का संदेह है.