दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान में हुए हवाई हमले में 33 आतंकवादी ढेर

अफगानिस्तान में हवाई हमले में 33 तालिबान के 33 आतंकी मारे गए हैं. अफगान सेना के मुताबिक बुधवार गुप्त सूचना के आधार पर ये एयर स्ट्राइक की गई थी.

33 आतंकी ढेर
33 आतंकी ढेर

By

Published : Jul 1, 2021, 8:01 PM IST

काबुल: अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत के कलदार और शोटेर्पा जिलों में तालिबान के अड्डे पर हुए हवाई हमले में कुल 33 आतंकवादी मारे गए हैं. अफगान सेना के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रवक्ता के हवाले से कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए लड़ाकू विमानों ने बुधवार दोपहर अशांत जिलों के कुछ हिस्सों में तालिबान को निशाना बनाया. जिसमें 33 विद्रोही मारे गए और 19 अन्य घायल हो गए.
सेना के मुताबिक हवाई हमले के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी नष्ट किया गया है. 1 मई को अफगानिस्तान से अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना की वापसी की शुरूआत के बाद से तालिबान आतंकवादियों ने 70 से अधिक जिलों पर कब्जा कर लिया है.

इससे पहले काबुल से 250 किलोमीटर उत्तर में कुंदुज शहर के सह दरक, इनायत और जाखिल इलाकों में चलाए गए अभियान में 16 आतंकवादी मारे गए थे जबति 10 अन्य घायल हुए थे. कुंदुज शहर हाल के दिनों में छिटपुट झड़पों का गवाह रहा है क्योंकि तालिबान आतंकवादियों ने शहर पर नियंत्रण करने की कोशिश की है.

सेना के एक सूत्र ने कहा, इसके अलावा, तालिबान के आठ आतंकवादी तब मारे गए, जब अफगान नेशनल आर्मी के सैनिकों की शुक्रवार देर रात कुंदुज शहर में कई स्थानों पर आतंकवादियों के साथ गोलीबारी हुई. अधिकारी ने कहा कि शहर को आतंकवादियों से मुक्त कराने से पहले रात में छापेमारी सहित अभियान जारी रहेगा.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details