दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पेशावर में पाकिस्तान विरोधी नारे लगाने पर 31 अफगान शरणार्थी गिरफ्तार - 31 अफगान शरणार्थी गिरफ्तार

अफगान शरणार्थियों ने अफगानिस्तान में तालिबानी शासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हयाताबाद के बाब-ए-पेशावर में विश्वविद्यालय की मुख्य सड़क को अवरुद्ध कर दिया.

पेशावर में पाकिस्तान विरोधी नारे लगाने पर 31 अफगान शरणार्थी गिरफ्तार
पेशावर में पाकिस्तान विरोधी नारे लगाने पर 31 अफगान शरणार्थी गिरफ्तार

By

Published : Aug 19, 2021, 10:20 AM IST

पेशावर:पेशावर में बुधवार देर रात कथित तौर पर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाने और सार्वजनिक संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने पर 31 अफगान शरणार्थियों को गिरफ्तार किया गया. टाउन पुलिस थाने में दर्ज एक प्राथमिकी के अनुसार, कुछ अफगान शरणार्थियों ने अफगानिस्तान में तालिबानी शासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हयाताबाद के बाब-ए-पेशावर में विश्वविद्यालय की मुख्य सड़क को अवरुद्ध कर दिया. उन्होंने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.

पुलिस भीड़ को खदेड़ने के लिए प्रदर्शन स्थल पहुंची लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उन पर पथराव कर दिया और इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि आठ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्ताार किया गया है. विश्वविद्यालय सड़क पर एक अन्य प्रदर्शन में शामिल 23 अफगान शरणार्थियों को भी गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें: अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने भारत से आयात और निर्यात रोका

प्राथमिकी के अनुसार उन पर प्रांत में नस्ल, जातीयता और संस्कृति के आधार पर नफरत फैलाने का आरोप है.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details