लाहौर :पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से एक भीषण सड़क दुर्घटना की घटना सामने आई है. जहां के डेरा गाजी खान जिले में एक राजमार्ग पर सोमवार को एक यात्री बस की ट्रक से हुई टक्कर में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए.
ईद-उल-अजहा मनाने घर जा रहे थें यात्री
हताहत लोगों में अधिकतर वे श्रमिक हैं, जो ईद-उल-अजहा मनाने के लिए अपने गृहनगर जा रहे थे.
अधिकारियों ने बताया कि बस सियालकोट से राजनपुर जा रही थी, तभी वह डेरा गाजी खान जिले के ताउनसा बाइपास के पास इंडस राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. डेरा गाजी खान जिला लाहौर से करीब 430 किलोमीटर दूर स्थित है. बस में अधिकतर श्रमिक सवार थे, जो जो ईद-उल-अजहा मनाने के लिए अपने गृहनगर जा रहे थे.
घायलों को एक निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के चिकित्साकर्मियों ने बताया कि 18 लोगों की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो चुकी थी.