बीजिंग: 26वां पेइचिंग अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला 21 से 25 अगस्त तक आयोजित हो रहा है जिसमें 95 देशों से आए 2600 से अधिक देसी-विदेशी प्रकाशक भाग ले रहे हैं. यहां 3 लाख से अधिक तरह की प्रकाशित नई पुस्तकें प्रदर्शित की जा रही हैं. पारंपरिक पुस्तक प्रदर्शनी के अलावा, मेले के दौरान एक हजार से अधिक रंग-बिरंगी सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी. यह मेला देसी-विदेशी प्रकाशकों के बीच आदान-प्रदान और सहयोग का मंच बन गया है.
मौजूदा पेइचिंग अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में प्रकाशक 95 देशों से आए हैं, 1600 से अधिक विदेशी प्रकाशन संस्थाएं हिस्सा ले रही हैं. विदेशी प्रकाशकों का अनुपात 60 प्रतिशत से ज्यादा है. भारत के सपना प्रकाशन गृह के प्रमुख अमन चावला ने संवाददाता से कहा कि पेइचिंग अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले ने एक अच्छा मंच प्रदान किया.
अमन चावला ने कहा, 'भारत की बाल पुस्तकों को चीनी प्रकाशक बहुत पसंद कर रहे हैं. मुझे लगता है कि इस मंच के माध्यम से अच्छी भारतीय पुस्तकों को चीनी प्रकाशकों को बेचा जा सकता है. एक्सपो ने हमें अच्छा मौका दिया है. इसी दौरान हमने भारतीय पुस्तकों के बारे में विचार-विमर्श किया. आशा है कि भविष्य में हम चीनी प्रकाशकों के साथ सहयोग कर सकेंगे.'