दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान में हुए हवाई हमले में 25 तालिबानी आतंकवादी मारे गए - Taliban terrorists killed

अफगानिस्तान के उत्तरी बल्ख प्रांत में एक हवाई हमले में 25 तालिबानी आतंकवादी मारे गए हैं. हवाई हमला बल्ख जिले के दौलत अबाद गांव में हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

25 Taliban terrorists killed in airstrike
25 तालिबानी आतंकवादी मारे गए

By

Published : Jun 25, 2020, 4:31 PM IST

काबुल : अफगानिस्तान के उत्तरी बल्ख प्रांत में बुधवार रात एक हवाई हमले में 25 तालिबानी आतंकवादी के मारे जाने की खबर है.

टोलो न्यूज से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वहां के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता मुनीर अहमद फरहाद ने बताया कि हवाई हमला बल्ख जिले के दौलत अबाद गांव में हुआ.

स्थानीय सूत्रों की माने तो एयरफोर्स ने एक किसान के घर को निशाना बनाया था और स्ट्राइक के दौरान एक बच्चे और एक महिला सहित चार नागरिकों की मौत हो गई थी.

यह दावा फरहाद और 209 वीं शाहीन सैन्य वाहिनी के अन्य अधिकारियों द्वारा खारिज कर दिया गया है. दूसरी तरफ तालिबान ने मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है.

भारत सरकार का आतंकी गतिविधियों को दबाने का प्रयास जारी : यूएस रिपोर्ट

बता दें कि अफगानिस्तान सरकार देश में बीते दो दशक से जारी खूनी संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में काम कर रही है. इसके लिए तालिबान के साथ शांति वार्ता की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details