दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान में तालिबानी हमला, सरकार समर्थक 25 सैनिकों की मौत, नौ घायल - अफगानिस्तान पर तालिबान ने किया हमला

अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में तालिबानी आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इस हमले में करीब 25 लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए.

हमले में घायल हुए लोग

By

Published : Jun 30, 2019, 7:48 PM IST

काबुल: अधिकारियों ने कहा कि अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में तालिबानी आतंकवादियों द्वारा शनिवार को किए गए एक हमले में कम से कम 25 सरकार समर्थक सैनिक मारे गए, जबकि नौ लोग घायल हो गए.

जिला गवर्नर फजलुद्दीन मुरादी ने मीडिया को बताया कि तालिबान विद्रोहियों ने शनिवार की तड़के नाहरीन जिले में सरकार समर्थक नागरिकों की चौकियों पर भारी गोलीबारी की, जिसमें 25 लोग मारे गए और नौ अन्य घायल हो गए.

हमले में घायल हुए लोग

उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि अभी तक तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

बता दें कि हाल ही में विद्रोही समूह ने अफगान सुरक्षा बलों के खिलाफ अपने आक्रामक कदम बढ़ा दिए हैं.

पढ़ें-ईरान अमेरिकी अपमान के आगे नहीं झुकेगा : खामनेई

गौरतलब है कि यह हमला उस समय हुआ है जब अफगनिस्तान में लंबे समय से चल रहे गृहयुद्ध को खत्म करने की कोशिश के तहत शनिवार को अमेरिका आतंकवादियों के साथ कतर में शांति वार्ता का नया दौर शुरू करने की उम्मीद जता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details