मुल्तान:पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी पुलिस और खुफिया सेवा के अधिकारियों ने आतंकवादियों के एक ठिकाने पर छापा मारा और सुरक्षाबलों पर हमले में कथित तौर पर संलिप्त रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया.
आतंकवाद रोधी अधिकारी शाहिद सोलंगी ने कहा कि दक्षिणी सिंध प्रांत में सुक्कुर शहर के पटनी इलाके में यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की, जिस कारण मुठभेड़ हुई.