दिल्ली

delhi

By

Published : Jan 17, 2021, 4:40 PM IST

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान की राजधानी में बंदूकधारियों के हमले में दो महिला न्यायाधीशों की मौत

काबुल में दो महिला अफगानी जस्टिस की हत्या कर दी गई है, अज्ञात हमलावरों ने उस वाहन में आग लगा दी, जिसमें वे यात्रा कर रही थीं.

बंदूकधारियों के हमले में दो महिला न्यायाधीशों की मौत
बंदूकधारियों के हमले में दो महिला न्यायाधीशों की मौत

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बंदूधारियों ने एक कार पर गोलीबारी की, जिसमें अफगानिस्तान की हाईकोर्ट में कार्यरत दो महिला न्यायाधीशों की मौत हो गई और कार चालक घायल हो गया.

कतर में अफगान सरकार के अधिकारियों और तालिबान के बीच जारी शांति वार्ता के दौरान काबुल में हुआ यह ताजा हमला है.

अफगानिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के प्रवक्ता अहमद फहीम काविम ने बताया कि हमले में मारी गईं महिलाएं न्यायाधीश थीं, जो हाईकोर्ट में कार्यरत थी, लेकिन उन्होंने उनके नाम नहीं बताए.

अभी तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं है. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि इस हमले के पीछे तालिबान का हाथ नहीं है.

यह भी पढ़ें-दक्षिण अफगानिस्तान में हमलों में कम से कम 11 लोगों की मौत

अफगानिस्तान सरकार ने हालिया महीनों में हुईं हत्या की घटनाओं के लिए तालिबान को दोषी ठहराया है, जबकि तालिबान का आरोप है कि सरकार शांति प्रक्रिया को बाधित करने के लिए इस प्रकार की हत्याएं करा रही है.

राजधानी में शैक्षणिक संस्थानों पर हमले समेत हालिया कुछ महीने में हुए हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है. शैक्षणिक संस्थानों पर हमले में 50 लोगों की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details