इस्लामाबाद : पाकिस्तान में शनिवार को एक ही दिन में कोरोना से सर्वाधिक 153 मरीजों की मौत हो गई. यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,71,000 के आंकड़े को पार कर गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,604 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,71,665 तक पहुंच गया है वहीं, 153 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 3,382 हो गई.
मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में अब तक 63,504 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.