दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बांग्लादेश हवाई अड्डे पर पकड़ा गया 12 लाख डॉलर का सोना - 12 लाख डॉलर मूल्य की सोने की 150 ईंट बरामद

बांग्लादेश में सोमवार को शाह अमानत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने सरकारी विमानन कंपनी के एक विमान से लगभग 12 लाख डॉलर मूल्य की सोने की 150 ईंट बरामद की है.

शाह अमानत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे
शाह अमानत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे

By

Published : Feb 22, 2021, 6:43 PM IST

ढाका: बांग्लादेश में सोमवार को शाह अमानत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने सरकारी विमानन कंपनी के एक विमान से लगभग 12 लाख डॉलर मूल्य की सोने की 150 ईंट बरामद की है.

मीडिया में प्रकाशित एक खबर में यह जानकारी सामने आई.

सीमा शुल्क विभाग में सहायक आयुक्त नूरुन्नहर लिली ने बीडी न्यूज को बताया कि अबू धाबी से लौट रहे बिमान बांग्लादेश के विमान बीजी-128 से 17.4 किलोग्राम की सोने की ईंट जब्त की गई है.

अधिकारियों ने कहा कि हाल के महीनों में बांग्लादेश में तस्करी कर लाए गए और जब्त किए गए सोने की यह सबसे अधिक मात्रा है.

यह भी पढ़ें-रक्षा संपदा की खरीद में भारत करेगा मॉरीशस की मदद, 10 करोड़ डॉलर दिया कर्ज

सहायक आयुक्त ने कहा कि हमने 150 ईंट बरामद की है जिनका वजन 17.4 किलोग्राम है. यात्री सीट के ऊपर एसी पैनल की तलाशी करने पर यह सोना मिला.

लिली ने समाचार वेबसाइट को बताया कि सोने की कीमत 12 लाख अमेरिकी डॉलर (10 करोड़ टका) है.

उन्होंने कहा कि तस्करों की पकड़ने की कोशिश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details