दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान में भारी बारिश और भूस्खलन से 28 लोगों की मौत - खैबर पख्तूनख्वा के विभिन्न हिस्सों में बाढ़

पाकिस्तान में मानसूनी बारिश के बाद अचानक बाढ़ आ गई. इसके अलावा देश के कई हिस्सों में भूस्खलन की भी घटना सामने आई. इन हादसों में करीब 28 लोगों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

पाकिस्तान में बाढ़ (सांकेतिक चित्र)

By

Published : Aug 11, 2019, 9:51 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 4:56 PM IST

इस्लामाबाद/कराची: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में मानसूनी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन की घटना में महिलाओं और बच्चों सहित 28 लोगों की मौत हुई है.

प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के प्रवक्ता ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के विभिन्न इलाकों में अचानक आई बाढ़, भूस्खलन और बारिश संबंधी घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि 22 अन्य घायल हुए हैं.

उन्होंने बताया कि बाजौर और स्वात जिलों में तीन-तीन मौतें हुईं. एक-एक व्यक्ति की मौत निचला दीर, बुनेर, मालाकंद, शांग्ला, औरकजई और तोडघर जिलों में हुई. इनमें दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं.

पढ़ें-देश के चार राज्यों में बाढ़ से गंभीर हालात, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे हवाई सर्वे

अधिकारियों ने बताया कि चित्राल जिले में लवारी सुरंग का काम कर रहे चीनी इंजीनियरों की कॉलोनी अचानक आई बाढ़ में जलमग्न हो गई. हालांकि, इंजीनियरों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.

वहीं, कोहिस्तान जिले में कम से कम छह लोगों की मौत सिंधु नदी में वाहन गिरने से हो गई. ये सभी गिलगित से निचला दीर जिला जा रहे थे. हादसा जांचल इलाके में हुआ.

एक अधिकारी ने कहा कि कराची में शनिवार रात से जारी मूसलाधार बारिश में दस लोगों की मौत हुई है और काफी नुकसान भी हुआ.

पाकिस्तान के मौसम विभाग के अनुसार कराची में अब तक 150 मिमी बारिश दर्ज की गई है और रविवार रात को भी और अधिक बारिश होने की संभावना है.

Last Updated : Sep 26, 2019, 4:56 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details