इस्लामाबाद/कराची: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में मानसूनी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन की घटना में महिलाओं और बच्चों सहित 28 लोगों की मौत हुई है.
प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के प्रवक्ता ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के विभिन्न इलाकों में अचानक आई बाढ़, भूस्खलन और बारिश संबंधी घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि 22 अन्य घायल हुए हैं.
उन्होंने बताया कि बाजौर और स्वात जिलों में तीन-तीन मौतें हुईं. एक-एक व्यक्ति की मौत निचला दीर, बुनेर, मालाकंद, शांग्ला, औरकजई और तोडघर जिलों में हुई. इनमें दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं.
पढ़ें-देश के चार राज्यों में बाढ़ से गंभीर हालात, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे हवाई सर्वे