दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तानः सड़क हादसे में 15 की मौत, 35 जख्मी - अटक जिले के हसन अब्दाल राजमार्ग

पाकिस्तान के पंजाब में हुए सड़क हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक जख्मी हो गए. पढ़ें पूरी खबर....

पाकिस्तान में सड़क हादसे में 15 की मौत
पाकिस्तान में सड़क हादसे में 15 की मौत

By

Published : May 4, 2021, 1:18 PM IST

इस्लामाबादः पाकिस्तान के पंजाब में एक सड़क हादसे में कम से कम 15 लोगों की जान चली गई. वहीं, इस हादसे में 35 से अधिक जख्मी होने की खबर है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हादसा अटक जिले के हसन अब्दाल राजमार्ग पर हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, बस लाहौर से खैबर पख्तूनख्वा के मर्दान जा रही थी. हसन अब्दाल राजमार्ग पर बस का चालक अन्य कार से टक्कर को बचाने के चक्कर में गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और यात्रियों से भरी बस एक गड्ढे में जा गिरी. खबर पाकर बचाव दलों ने जख्मियों को अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ेंःमैक्सिको सिटी में मेट्रो ब्रिज गिरने से 13 लोगों की मौत

पुलिस ने बताया कि हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है जबकि 35 से अधिक घायल हुए हैं.

विदेशी पाकिस्तानियों एवं मानव संसाधन विकास पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक सैयद जुल्फिकार अब्बास बुखारी ने घटना पर दुख जताया है और नागरिक प्रशासन को पीड़ितों की मदद करने की हिदायत दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details