कराची: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 13 वर्षीय एक हिंदू किशोरी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. किशोरी को शराब पीने को मजबूर करके दो लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. मीडिया खबरों से यह मामला प्रकाश में आया है.
स्थानीय समाचार की खबर के मुताबिक यह वारदात सात जून को तांडो मोहम्मद खान जिले में उस समय हुई जब पीड़िता कुछ सामान खरीदने जा रही थी. तभी दो लोगों ने उसे अपने पास बुलाकर शराब पीने को मजबूर किया और उससे दुष्कर्म किया.
पढ़ें:कॉलेज में छात्रा के साथ बलात्कार, कर्मचारी ने ही की हैवानियत!
अखबार को पीड़िता के पिता ने बताया कि किशोरी के घर नहीं लौटने पर उसके पिता और भाई उसकी तलाश में गए. बाद में किशोरी अचेत अवस्था में एक चीनी मिल के निकट एक स्थानीय मैदान में मिली.