दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान : दो बम धमाकों में 13 लोगों की मौत - हजारा समुदाय

फगानिस्तान के दक्षिणी और मध्य इलाके में हुए बम धमाकों में 13 लोगों की मौत हो गई, इनमें से नौ लोग के एक ही परिवार से थे. एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. इन हमलों की जिम्मेदारी अब तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है.

अफगानिस्तान बम धमाका
अफगानिस्तान बम धमाका

By

Published : May 21, 2021, 4:08 AM IST

काबुल :अफगानिस्तान के दक्षिणी और मध्य इलाके में सड़क किनारे हुए बम धमाकों में एक ही परिवार के नौ सदस्यों सहित 13 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी.

इस बीच, पश्चिमी अफगानिस्तान में आतंकवादियों ने एक बस को रुकवा कर उसमें से तीन लोगों को उतार कर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. इन ताजा हमलों की जिम्मेदारी अब तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है.

बस से उतारकर जिन तीन लोगों की हत्या की गई, वे हजारा समुदाय के थे. हजारा समुदाय में अधिकतर शिया मुसलमान होते हैं. इन पर पहले भी हमले हो चुके हैं जिसकी जिम्मेदारी अब तक इस्लामिक स्टेट लेता आया है.

सरकार ने हमलों के लिए तालिबान पर आरोप लगाया लेकिन उसने इसकी जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है.

प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि हेलमंड प्रांत में बुधवार देर रात एक कार को निशाना बनाकर बम हमला किया गया. कार में एक ही परिवार के 12 लोग सवार थे, जिसमें से नौ लोगों की मौत हो गई. इसमें कई बच्चे भी शामिल थे.

यह भी पढ़ें- परमाणु समझौते पर अहम सहमति बनी : रुहानी

दूसरा बम धमाका घोर प्रांत में हुआ. प्रांत के गवर्नर अब्दुल जाहिर फैजादा ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक ही परिवार के चार सदस्य जा रहे थे. हमले में चारों की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details