दिल्ली

delhi

इंडोनेशिया में भारी बारिश और भूस्खलन से अब तक 12 लोगों की मौत, सात लापता

By

Published : Feb 17, 2021, 4:59 PM IST

इंडोनेशिया के जावा द्वीप में भूस्ख्लन और भारी बारिश से अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है. वहीं सात लोग अब भी लापता है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

इंडोनेशिया में भारी बारिश
इंडोनेशिया में भारी बारिश

नगनजुक (इंडोनेशिया) : इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में भारी बारिश और भूस्खलन से अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है. वहीं सात लोग अब भी लापता हैं. वहीं 20 लोगों का इलाज अब भी अस्पताल में चल रहा है.

राष्ट्रीय आपदा राहत एजेंसी के प्रवक्ता रदित्या जाती ने बताया कि कल रात से सात ग्रामीण लापता हैं. बचाव दल अब भी भूस्खलन में दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं.

अधिकारियों का कहना है कि पूर्वी जावा के नगनजुक जिले के नगेटोस गांव में रविवार को भारी बारिश और भूस्खलन हुआ.

आपदा से अब तक 180 ग्रामीण प्रभावित हुए हैं. वहीं आपदा से तरीकबन 100 लोग अपने घरों को छोड़कर दूसरे अस्थायी घरों में रहने को मजबूर हैं.

गौरतलब है कि बारिश के मौसम में इंडोनेशिया में भूस्खलन और बाढ़ आम बात है.

यह भी पढ़ें- इंडोनेशिया में भारी बारिश से भूस्खलन, 10 व्यक्तियों की मौत, नौ लापता

वहीं सोमवार को भी प्रांत के अन्य जिलों में रातभर की बारिश के बाद नदियों के तट टूट जाने के बाद आस-पास के कुछ रिहायशी इलाकों में तीन फुट तक कीचड़ वाला पानी आ गया और लोगों को अपना घर-बार छोड़कर भागना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details