बीजिंग : चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (Chinese Communist Party)को स्थापित हुए सौ साल पूरे हो चुके हैं. इन सौ वर्षों में सीपीसी कुछ सदस्यों से साढ़े नौ करोड़ से अधिक सदस्यों वाली पार्टी बन चुकी है. इस दौरान चीनी लोगों के जीवन में भी व्यापक बदलाव आ चुका है. चीन ने पिछले कुछ दशकों में विकास की ऐसी छलांग लगायी कि पूरा विश्व अचंभित है.
सीपीसी की सौवीं वर्षगांठ के मौके पर चाइना मीडिया ग्रुप ने बात की लेखिका व अंतरराष्ट्रीय मामलों की जानकार अनीता शर्मा (Anita sharma ) से, जो पिछले डेढ़ दशक से चीन में रह रही हैं.
अनीता चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा देश के विकास व प्रगति में दिए गए योगदान से बहुत प्रभावित हैं. उनके मुताबिक चीन में रहने वाले हर व्यक्ति ने देखा और महसूस किया है कि यहां कितना विकास हो चुका है. चीन ही नहीं बाहरी दुनिया को भी चीन द्वारा की गयी तरक्की के बारे में पता है. जैसा कि हम जानते हैं कि बीसवीं शताब्दी की शुरूआत में यहां के नागरिकों को अपना भविष्य अंधकारमय लगता था. साल 1921 में इस पार्टी की स्थापना के बाद लोगों के मन में आशा की किरण जगी कि यह देश के लिए कुछ कर सकती है. कुछ ही सदस्यों से शुरू होने वाली पार्टी में आज 9.5 करोड़ से ज्यादा सदस्य हो चुके हैं.
इस पार्टी ने सौ साल में यह कर दिखाया कि अंधेरे व गरीबी में रहने वाला देश आज विश्व पटल पर चमक रहा है. इस पार्टी और इसके सदस्यों की कमर्ठता, समर्पण, प्रतिबद्धता व ईमानदारी के कारण ही चीन में चमत्कार हो सका है. वरना ऐसा आश्चर्य विश्व में कहीं नहीं हुआ है. चीन ने जब से अपने द्वार विश्व के लिए खोले हैं, तब से इन चालीस वर्षों में जितना विकास व तरक्की इस देश ने की है, उतना आज तक इतिहास में किसी ने नहीं किया.