कराची :पाकिस्तान के कराची शहर में शनिवार शाम हमलावरों ने एक ट्रक को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत गई और नौ अन्य घायल हो गये. मरने वालों में चार बच्चे शामिल हैं.
पुलिस ने बताया कि ट्रक पर महिलाओं और बच्चे सहित करीब 20 लोग सवार थे और वे शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे.
आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यह ग्रेनेड हमला था. उन्होंने कहा कि ग्रेनेड वाहन पर गिरने से पहले ही फट गया. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे.