दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

‘नस्लवादी’, ‘भेदभावपूर्ण’ वीडियो पर प्रतिबंध लगाएगा यूट्यूब

यूट्यूब जल्द ही नस्लवाद और भेदभाव को बढ़ावा देने वाले वीडियो पर प्रतिंबध लगाने वाला है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Jun 6, 2019, 7:52 AM IST

वाशिंगटन: यूट्यूब ने कहा कि वह नस्लवाद और भेदभाव को बढ़ावा देने वाले या उनका महिमामंडन करने वाले वीडियो पर प्रतिबंध लगाएगा. साथ ही वह यहूदी नरसंहार या सैंडी हूक स्कूल गोलीबारी जैसी दस्तावेजों से प्रमाणित हिंसक घटनाओं को नकारने वाले वीडियो पर भी रोक लगाएगा.

गूगल के मालिकाना हक वाले वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म की यह घोषणा घृणा और हिंसा वाली सामग्री को हटाने के इंटरनेट के प्रयासों में नवीनतम कदम है.

पढ़ें:सूडान प्रदर्शन: सैन्य कार्रवाई में मरने वालों की संख्या बढ़कर 60 हुई

यूट्यूब ने कहा कि आज हम घृणा वाले भाषण की नीति में एक और कदम बढ़ा रहे हैं खासतौर से उन वीडियो को प्रतिबंधित करके जिनमें भेदभाव को न्यायोचित ठहराते हुए आरोप लगाया जाता है कि किसी समूह का किसी अन्य समूह पर वर्चस्व है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details