वाशिंगटन: यूट्यूब ने कहा कि वह नस्लवाद और भेदभाव को बढ़ावा देने वाले या उनका महिमामंडन करने वाले वीडियो पर प्रतिबंध लगाएगा. साथ ही वह यहूदी नरसंहार या सैंडी हूक स्कूल गोलीबारी जैसी दस्तावेजों से प्रमाणित हिंसक घटनाओं को नकारने वाले वीडियो पर भी रोक लगाएगा.
गूगल के मालिकाना हक वाले वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म की यह घोषणा घृणा और हिंसा वाली सामग्री को हटाने के इंटरनेट के प्रयासों में नवीनतम कदम है.