वॉशिगंटन : डेलावेयर में डेमोक्रिटक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन के बाहर डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने पर सात साल के एक बच्चे और उसकी मां से दो युवतियों ने बहस की और उनसे 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' वाली टोपी छीन ली, जिसके बाद इन दो महिलाओं पर घृणा अपराध का मुकदमा चलाया जा रहा है.
मंगलवार को ग्रांड ज्यूरी ने ओलिविया विंस्लो और कैमरीन एमी पर लूट, षड्यंत्र, घृणा अपराध और एक बच्चे की सलामती को खतरे में डालने समेत गुंडागर्दी के आरोप लगाए. यह दोनों महिलाएं 21 साल की हैं.
बच्चे को अक्रामक तरीके से छूने का आरोप
वहीं एमी पर टोपी वापस लेने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति पर हमला करने, बच्चे की मां पर हमला करने और बच्चे को अक्रामक तरीके से छूने के आरोप भी लगे हैं.