दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप समर्थकों हमला : आरोपी युवतियों पर लगा 'घृणा अपराध'

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन पर डेलावेयर में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के बाहर एक लड़के और उसकी मां का सामना करने और 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' टोपी को जब्त करने के बाद दो महिलाओं को घृणा अपराध के आरोपों का सामना करना पड़ा.

supporters
ट्रंप समर्थकों पर हमला

By

Published : Sep 9, 2020, 9:49 PM IST

वॉशिगंटन : डेलावेयर में डेमोक्रिटक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन के बाहर डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने पर सात साल के एक बच्चे और उसकी मां से दो युवतियों ने बहस की और उनसे 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' वाली टोपी छीन ली, जिसके बाद इन दो महिलाओं पर घृणा अपराध का मुकदमा चलाया जा रहा है.

मंगलवार को ग्रांड ज्यूरी ने ओलिविया विंस्लो और कैमरीन एमी पर लूट, षड्यंत्र, घृणा अपराध और एक बच्चे की सलामती को खतरे में डालने समेत गुंडागर्दी के आरोप लगाए. यह दोनों महिलाएं 21 साल की हैं.

बच्चे को अक्रामक तरीके से छूने का आरोप
वहीं एमी पर टोपी वापस लेने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति पर हमला करने, बच्चे की मां पर हमला करने और बच्चे को अक्रामक तरीके से छूने के आरोप भी लगे हैं.

देश के सिद्धांत का उल्लंघन
डेलवेयर की अटॉर्नी जनरल कैथलीन जेनिंग्स ने कहा कि हिंसा किसी रूप में स्वीकार्य नहीं है और किसी व्यक्ति या बच्चे को उसके विचार के लिए नुकसान पहुंचाना, हमारे देश के उस सिद्धांत का उल्लंघन है, जिस पर हमारा देश बना है.

पढ़ें: कमला हैरिस का भविष्य में राष्ट्रपति बनना अमेरिका का अपमान होगा : ट्रंप

घटना का वीडियो वायरल
घटना का वीडियो 'स्टूडेंट्स फॉर ट्रंप' ने ऑनलाइन पोस्ट किया, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया. यह घटना 20 अगस्त को विलमिंग्टन रिवरफ्रंट रेस्त्रां के बाहर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details