वॉशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने चीन-अफ्रीका शिखर सम्मेलन के दौरान चीन को लताड़ लगाई और कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग घातक कोरोना वायरस को फैलाने में बीजिंग की भूमिका के लिए जवाबदेही और पारदर्शिता को लेकर विफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस वायरस ने नौ मिलियन से अधिक लोगों को संक्रमित किया है और विश्व स्तर पर चार लाख से अधिक लोगों की जान ली है.
उन्होंने यह भी कहा कि जब चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) ने कोविड-19 के बारे में सच्चाई को छिपाया है.
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई मौकों पर दुनियाभर में कोरोना वायरस फैलाने का आरोप चीन पर लगाया है. उन्होंने इसे 'चीनी वायरस' के रूप में भी संदर्भित किया है. वायरस की उत्पत्ति के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहराने को लेकर दुनिया ने ट्रंप और चीनी राजनयिकों की जुबानी जंग देखने को मिली.
पोम्पिओ ने कहा कि कोविड-19 महामारी से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने में अमेरिका-अफ्रीकाभर में अपने सहयोगियों के साथ खड़ा है.
उन्होंने कहा कि हमने पिछले 20 वर्षों में उप-सहारन अफ्रीका में सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्रों में यूएसडी 100 बिलियन से अधिक का निवेश किया है और कोरोना प्रतिक्रिया में अब तक यूएसडी 360 मिलियन से अधिक हैं.