डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा, कमला हैरिस के नाम का गलत उच्चारण नस्लवादी सोच
हैरिस के समर्थकों का कहना है कि ट्रंप और उनके सहयोगियों के हमले में एक समानता नजर आती है कि वे हैरिस को प्रवासी की बेटी के तौर पर दिखाना चाहते हैं. वे दिखाना चाहते हैं राजनीति के शीर्ष पद के लिए वह बाहरी शख्स हैं और उनका यहां से जुड़ाव नहीं है.
शिकागोः डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के नाम के गलत उच्चारण के लिए रिपब्लिकन पार्टी पर निशाना साधा गया.
डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने कहा कि कमला हैरिस के नाम का गलत उच्चारण करना न केवल अशोभनीय कृत्य है बल्कि यह नस्लवादी सोच को भी दिखाता है.
अदाकारा जूलिया लुइस ड्रेफुस और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की होड़ में रह चुके एंड्यू यांग ने मजाक उड़ाते हुए मौजूदा उपराष्ट्रपति माइक पेंस के नाम का गलत उच्चारण किया.
यांग ने कहा कि उनका नाम ‘‘माइका पिंट्स है या पेंट्स हैं या फिर पोंस है. लुइस ने कहा अजीब विदेशी नाम है. अमेरिकी नाम तो नहीं लगता है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेंस समेत रिपब्लिकन पार्टी के कई नेताओं ने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के नाम के पहले अक्षर पर निशाना साधा था. इसके बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने भी पलटवार किया.
कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की घोषणा के बाद से ही रिपब्लिकन नेताओं द्वारा उन पर निशाना साधा जा रहा है. पेंस ने भी पिछले सप्ताह उनके नाम का जानबूझकर गलत उच्चारण किया.
रिपब्लिकन पार्टी की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष रोना मेकडेनियन ने भी बुधवार को ऐसा ही किया. इसके बाद ट्रंप ने बृहस्पतिवार को पेंसिलवेनिया में एक रैली में हैरिस के नाम का गलत उच्चारण किया.
हैरिस के समर्थकों का कहना है कि ट्रंप और उनके सहयोगियों के हमले में एक समानता नजर आती है कि वे हैरिस को प्रवासी की बेटी के तौर पर दिखाना चाहते हैं. वे दिखाना चाहते हैं राजनीति के शीर्ष पद के लिए वह बाहरी शख्स हैं और उनका यहां से जुड़ाव नहीं है.
नेशनल वूमेन्स लॉ सेंटर एक्शन फंड की अध्यक्ष फातिमा गोस ग्रेव्स ने कहा, यह उन्हें अपमानित करने का प्रयास है.
ट्रम्प के प्रचार अभियान के अधिकारियों ने त्रुटियों के बारे में सवालों का तुरंत जवाब नहीं दिया.