वॉशिंगटन : दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या एक करोड़ के पार पहुंच चुकी है जबकि इससे होने वालीं मौतों की संख्या पांच लाख से अधिक हो गई है.
वर्ल्डोमीटर पर रविवार शाम पांच बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में अब तक कोरोना संक्रमण के 1,01,10,117 मामले दर्ज किए जा चुके हैं जबकि इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,01,878 तक जा पहुंची है. इसी क्रम में दुनिया के विभिन्न देशों में 41,26,189 एक्टिव केस हैं जबकि 54,82,050 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका 25,96,771 मामलों और 1,28,152 मौतों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है. वहीं दूसरे स्थान पर ब्राजील है, जहां संक्रमितों की संख्या 13,15,941 और इससे होने वाली मौतों की संख्या 57,130 है.
रूस 6,34,437 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है. हालांकि रूस में मृतकों का आंकड़ा 10 हजार से कम ही है. वहां अब तक 9,073 मरीजों की मौत हुई है.