दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दुनिया में कोरोना : संक्रमण के मामले एक करोड़ के पार, पांच लाख से ज्यादा मौतें - दुनिया में कोरोना

दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. वर्ल्डोमीटर के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या जहां एक करोड़ के पार पहुंच गई है वहीं मृतकों का आंकड़ा भी पांच लाख के पार जा पहुंचा है.

corona virus
कोरोना वायरस

By

Published : Jun 28, 2020, 5:25 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 8:19 PM IST

वॉशिंगटन : दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या एक करोड़ के पार पहुंच चुकी है जबकि इससे होने वालीं मौतों की संख्या पांच लाख से अधिक हो गई है.

वर्ल्डोमीटर पर रविवार शाम पांच बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में अब तक कोरोना संक्रमण के 1,01,10,117 मामले दर्ज किए जा चुके हैं जबकि इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,01,878 तक जा पहुंची है. इसी क्रम में दुनिया के विभिन्न देशों में 41,26,189 एक्टिव केस हैं जबकि 54,82,050 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका 25,96,771 मामलों और 1,28,152 मौतों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है. वहीं दूसरे स्थान पर ब्राजील है, जहां संक्रमितों की संख्या 13,15,941 और इससे होने वाली मौतों की संख्या 57,130 है.

रूस 6,34,437 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है. हालांकि रूस में मृतकों का आंकड़ा 10 हजार से कम ही है. वहां अब तक 9,073 मरीजों की मौत हुई है.

वर्ल्डोमीटर पर रविवार शाम पांच बजे तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,30,993 हो गई है, जहां कुल 16,124 लोगों की मौत हो चुकी है.

संक्रमण के ज्यादा मामले वाले शीर्ष 10 देशों में ब्रिटेन (3,10,250), स्पेन (2,95,549), पेरू (2,75,989), चिली (2,67,766), इटली (2,40,136) व ईरान (2,20,669) भी शामिल हैं.

पढ़ें :-फार-यूवीसी किरणें हवा में फैले 99 फीसदी कोरोना वायरस को करेगी खत्म

हालांकि अब तक सिर्फ नौ देश हैं, जहां 10,000 से अधिक मौतें हुई हैं. इनमें अमेरिका, ब्राजील, व भारत के अलावा ब्रिटेन (43,514), इटली (34,716), फ्रांस (29,778), स्पेन (28,341), मेक्सिको (26,381) और ईरान (10,508) शामिल हैं.

Last Updated : Jun 28, 2020, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details