न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष तिजानी मोहम्मद बांदी ने सोमवार को कहा कि सितंबर में न्यूयॉर्क में प्रस्तावित संयुक्त राष्ट्र महासभा की सालाना बैठक में हिस्सा लेने के लिए दुनिया भर के नेताओं के जमा होने की संभावना नहीं है. संयुक्त राष्ट्र के 75 साल के इतिहास में पहली बार कोविड-19 महामारी की वजह से ऐसा हो रहा है.
संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी खबरें देने वाली 'एसडीजी नॉलेज हब वेबसाइट' के अनुसार संयुक्त राष्ट्र महासभा की 75वीं बैठक 15 सितंबर से शुरू होने की संभावना है. वहीं उच्चस्तरीय आम बहस का पहला दिन 22 सितंबर हो सकता है.
तिजानी मोहम्मद ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन मे कहा, 'दुनियाभर के नेता व्यक्तिगत रूप से न्यूयार्क नहीं आ सकते. एक राष्ट्रपति अकेले यात्रा नहीं करते, इसलिए हमें यहां राष्ट्रपतियों को देखने की उम्मीद नहीं है.'
उन्होंने कहा कि उनका कार्यालय संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों के साथ आम बहस को सुनिश्चित करने के लिए तंत्र बनाने में जुटा हुआ है, जहां नेता कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू प्रतिबंध के बीच राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय प्राथमिकताओं पर अपनी बात रख सकेंगे.