वॉशिंगटन :बाइडेन प्रशासन ने कहा है कि अफगानिस्तान में राजनीतिक समझौता और व्यापक संघर्ष विराम की स्थिति पर पहुंचने के लिए काम कर रहा है. वहां शांति प्रक्रिया को मजबूती देने के इरादे से अमेरिका, पाकिस्तान समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ काम कर रहा है.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'इन चर्चाओं में खलीलजाद ने पाकिस्तान में अपने समकक्ष से उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया और शांति प्रक्रिया के लिए पाकिस्तान की लगातार प्रतिबद्धता का आह्वान किया.'
उन्होंने कहा कि खलीलजाद की यह यात्रा क्षेत्र में अमेरिकी कूटनीति की निरंतरता का प्रतिनिधित्व करती है. राष्ट्रपति जो बाइडन के 20 जनवरी को पद संभालने के बाद खलीलजाद की क्षेत्र में पहली यात्रा है. प्राइस ने कहा, 'हम लोग दोहा में सहयोगियों और पाकिस्तान समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. वहां पर राजदूत खलीलजाद गए हैं.'