वाशिंगटन: अमेरिकी अटार्नी जनरल (एजी) विलियम बार ने गुरुवार को ट्रंप और रूसी सरकार के बीच सांठगांठ को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप के चुनाव प्रचार और रूसी सरकार के बीच सांठगांठ होने के बारे में विशेष वकील रॉबर्ट मूलर की जांच में कोई सबूत नहीं पाया गया.
हालांकि, उन्होंने कहा कि रूसी सरकार ने अमेरिकी चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने की कोशिश की थी. यहां न्याय विभाग में मीडिया को संबोधित करते हुए बार ने कहा कि मूलर ने ट्रंप के चुनाव प्रचार अधिकारियों और रूसी सरकार से संबद्ध लोगों के बीच कई सारे संपर्कों की छानबीन की.
बार ने कहा कि उन संपर्कों की समीक्षा करने के बाद विशेष वकील ने अमेरिकी कानून के उल्लंघन कोई साजिश नहीं पाई.