वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने कहा कि कोविड-19 की उत्पत्ति के बारे में जानकारी देने और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर चीन पर दबाव बनाना जारी रखेगा. सुलिवन के कहा कि इसके साथ ही अमेरिका अपने स्तर पर समीक्षा एवं प्रक्रिया को भी जारी रखेगा.
उन्होंने सोमवार को ह्वाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर चीन पर यह दबाव बनाना जारी रखेंगे कि वह पारदर्शिता बरते, आंकड़े एवं सूचना देने के लिए तैयार रहे. उनका कहना है कि वह इसमें शामिल नहीं होंगे तो ऐसा नहीं होगा कि हम खड़े रहकर केवल यह देखते रहें और उनकी इस बात को मान लें.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन पदभार संभालने के बाद इस सप्ताह अपनी पहली विदेश यात्रा पर जब विदेश के नेताओं से मिलेंगे तो यह भी बातचीत का एक विषय होगा.
पढ़ें-चोकसी के अधिकारों का सम्मान किया जाएगा : डोमिनिका पीएम
इस बीच कांग्रेस में गवाही के दौरान विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन ने कहा, कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर दो संभावित परिदृश्य हैं. पहला यह कि वायरस प्रयोगशाला से निकला है और दूसरा यह कि वायरस प्राकृतिक रूप से पैदा हुआ.
सदन की विदेशी मामलों की समिति के सदस्य स्टीव चाबोट के एक सवाल के जवाब में ब्लिंकन ने कहा, जो कुछ हुआ, उसकी तह तक जाने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने विस्तृत समीक्षा के आदेश दिए हैं.