सैन फ्रांसिस्को :अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग लगी है, जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 147 घर नष्ट हो गए.
कैलिफोर्निया के वानिकी और अग्नि सुरक्षा विभाग द्वारा जारी बयान में आग के कारण से मौतों की पुष्टि की गई है. बयान में कहा गया है कि भीषण आग से 55,046 एकड़ भूमि झुलस गई है.
बयान में यह भी कहा गया है कि आग घास व पेड़ों को जला रही है, जिसके कारण आस-पास के इलाकों में प्रदूषण बढ़ गया है. धुएं की घनी परत के कारण आग बुझाने में बाधा आ रही है, क्योंकि विमानों का उपयोग संभव नहीं हो पा रहा है.
साथ ही बयान में कहा गया कि हवा की स्थिति में सुधार के कारण सिसकियॉ काउंटी में लगी आग पर नियंत्रण पा लिया गया है.