दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग, चार लोगों की मौत

अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और 147 घर जलकर तबाह हो गए. भीषण आग से 55,046 एकड़ भूमि झुलस गई है.

Northern California wildfires
कैलिफोर्निया के जंगल में आग

By

Published : Oct 1, 2020, 5:30 PM IST

Updated : Oct 1, 2020, 8:14 PM IST

सैन फ्रांसिस्को :अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग लगी है, जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 147 घर नष्ट हो गए.

कैलिफोर्निया के वानिकी और अग्नि सुरक्षा विभाग द्वारा जारी बयान में आग के कारण से मौतों की पुष्टि की गई है. बयान में कहा गया है कि भीषण आग से 55,046 एकड़ भूमि झुलस गई है.

उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग

बयान में यह भी कहा गया है कि आग घास व पेड़ों को जला रही है, जिसके कारण आस-पास के इलाकों में प्रदूषण बढ़ गया है. धुएं की घनी परत के कारण आग बुझाने में बाधा आ रही है, क्योंकि विमानों का उपयोग संभव नहीं हो पा रहा है.

साथ ही बयान में कहा गया कि हवा की स्थिति में सुधार के कारण सिसकियॉ काउंटी में लगी आग पर नियंत्रण पा लिया गया है.

वर्तमान में 17,000 से अधिक फायर फाइटर्स अन्य प्रमुख जंगलों को आग से बचाने के लिए काम कर रहे हैं.

इस साल अब तक कैलिफोर्निया में 8,100 से अधिक बार जंगल में आग लग चुकी है, जिसमें 3.9 मिलियन एकड़ से अधिक क्षेत्र जल चुका है.

आग लगने की इन घटनाओं में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है और 7,200 से अधिक घर नष्ट हो गए.

बता दें कि कैलिफोर्निया में सितंबर और अक्टूबर के महीनों में जंगल में आग लगने की सबसे अधिक घटनाएं होती हैं.

Last Updated : Oct 1, 2020, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details