वाशिंगटन: निशाना बनाए जाने के बाद लोकप्रिय वेबसाइट विकिपीडिया ने कई देशों में काम करना बंद कर दिया. वेबसाइट ने इन्हें दुर्भावनापूर्ण हमले करार दिया है.
वेबसाइट के जर्मन अकाउंट ने शुक्रवार देर रात ट्वीट किया कि विकिमीडिया फाउंडेशन सर्वर को भयानक 'डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस' (डीडीओएस) का सामना करना पड़ा.