वाशिंगटन : कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. ओमीक्रोन वेरिएंट के अलावा भी कई वेरिएंट्स ने संक्रमण बढ़ा दिया है. भले ही ओमीक्रोन लोगों बहुत बीमार न करे, लेकिन संक्रमित करने की अधिक संभावना है. नए साल के जश्न के दौरान ओमीक्रोन संक्रमितों के मामलों में वृद्धि हुई है.
मिनेसोटा विश्वविद्यालय के एक वायरस शोधकर्ता लुइस मैन्स्की ने बताया, लोग का मनना है कि COVID-19 के टीके संक्रमण को पूरी तरह से रोक देंगे, लेकिन वैक्सीन मुख्य रूप से इससे होने वाली गंभीर बीमारी को रोकने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. टीके अभी भी लोगों, खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें बूस्टर मिले हैं, को बचाने में सफलत साबित हो रहे हैं.
फाइजर-बायोएनटेक या मॉडर्न टीके की दो खुराक या जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन की एक खुराक अभी भी ओमीक्रोन के खिलाफ मजबूत सुरक्षा प्रदान कर रही है.
हालांकि शुरुआती खुराक ओमीक्रोन संक्रमण को रोकने में बहुत कारगर साबित नहीं हो रही हैं. लेकिन फाइजर और मॉडर्न टीके के बूस्टर डोज संक्रमण को रोकने में मदद कर रहे हैं.