जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों से आग्रह किया है कि वे जागें और वायरस के प्रसार को 'नियंत्रित' करने के लिए काम करें.
डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसी डायरेक्टर माइकल रयान ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, 'लोगों को जागने की जरूरत है. डेटा झूठ नहीं बोल रहे हैं. जमीनी हालात झूठे नहीं हैं.'
डब्ल्यूएचओ के अधिकारी ने आगे कहा कि बहुत से देश कोरोना संक्रमण के आंकड़ों की अनदेखी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'ऐसे कई अच्छे आर्थिक कारण हैं कि देशों को अपनी अर्थव्यवस्थाओं को वापस ऑनलाइन लाने की जरूरत है. यह समझें कि आप समस्या की अनदेखी नहीं कर सकते. यह समस्या जादू से दूर नहीं होगी.'