दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोविड-19 संक्रमण के प्रसार में अब तक कोई बदलाव नहीं : डब्ल्यूएचओ - covid 19

कोरोना वायरस या कोविड-19 संक्रमण के प्रसार या इस बीमारी की गंभीरता में कोई बदलाव आया है, इस बात के अब तक कोई सबूत नहीं मिले हैं. पढ़ें पूरी खबर...

who on transmission and severity of covid 19
डॉक्टर मारिया वान केरखोव

By

Published : Jun 2, 2020, 6:54 AM IST

Updated : Jun 2, 2020, 10:39 AM IST

जिनेवा : कोरोना वायरस या कोविड-19 संक्रमण के प्रसार या इस बीमारी की गंभीरता में कोई बदलाव आया है, इस बात के अब तक कोई सबूत नहीं मिले हैं.

यह बात विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) में कोविड-19 की तकनीकी प्रमुख डॉक्टर मारिया वान केरखोव (Maria Van Kerkhove) ने कही है.

हालिया मीडिया रिपोर्टों में इटली के मिलान में सैन रैफेल अस्पताल के प्रमुख अल्बर्टो जंग्रिलो का हवाला देते हुए कहा गया कि कोरोना वायरस अपनी शक्ति खो रहा है.

डॉक्टर के अनुसार, पिछले 10 दिनों में किए गए एक शोध से पता चला है कि एक या दो महीने पहले की तुलना में वायरल का स्तर काफी कम हो गया है.

वहीं डॉक्टर मारिया वान केरखोव (Maria Van Kerkhove) ने कहा कि न कोरोना वायरस के प्रसार और न ही इसकी गंभीरता में कोई कमी आई है.

डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञ के अनुसार, वायरस अब भी प्रसार करने में सक्षम है.

विशेषज्ञ ने कहा कि प्रारंभिक उपचार, प्रारंभिक जांच, संगरोध आदि ऐसी बातें हैं, जिन्हें अपना कर हम इस महामारी से स्वयं और समाज दोनों को बचा सकते हैं.

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन इस महामारी के शुरूआती दौर से ही इन बातों पर ध्यान रखने पर जोर दे रहा है.

ब्राजील में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या पांच लाख के पार

Last Updated : Jun 2, 2020, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details