जिनेवा : कोरोना वायरस महामारी के उप सहारा अफ्रीका तक पैर पसारने और वित्तीय बाजारों में गिरावट के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस नए विषाणु से अपने वैश्विक जोखिम आकलन को बढ़ाकर 'उच्चतम श्रेणी' में रखा है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टैड्रॉस ऐडनॉम गैबरेयेसस ने कहा कि इसके मामले निरंतर बढ़ने और हाल के दिनों में कई नये देशों के इसकी चपेट में आ जाने के कारण जोखिम को बढ़ाकर बहुत ही उच्च श्रेणी में कर दिया गया है.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह चीजें स्पष्ट रूप से चिंता का विषय हैं.