वाशिंगटन : ह्वाइट हाउस ने हाउस ज्यूडिशरी कमेटी को सूचित किया है कि वह बुधवार को प्रस्तावित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ समिति की पहली महाभियोग जांच में शामिल नहीं होगा.
ह्वाइट हाउस के वकील पैट किपोलोने ने हाउस ज्यूडिशरी कमेटी के अध्यक्ष जैरी नाडलर को लिखे अपने पांच पन्नों के पत्र में रविवार को कहा, 'हम उस सुनवाई में भाग लेना उचित नहीं समझते, जिसके गवाहों के नाम अब भी जाहिर किए जाने हैं और यह अब तक अस्पष्ट बना हुआ है कि क्या न्यायिक समिति अतिरिक्त सुनवाई के जरिये राष्ट्रपति के मामले की निष्पक्ष सुनवाई कर पाएगी.'
पढ़ें : ट्रंप महाभियोग : गवाह ने कहा कि रूस ने झूठी कहानी गढ़ी
ह्वाइट हाउस ने कहा, 'सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि कानून के प्रोफेसरों के साथ एक अकादमिक वार्ता के लिए निमंत्रण देने मात्र से राष्ट्रपति के खिलाफ सही जांच की कोई झलक नहीं दिखती है.'