दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप के खिलाफ पहली महाभियोग सुनवाई में हिस्सा नहीं लेगा ह्वाइट हाउस

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बुधवार को हाउस ज्यूडिशरी कमेटी की पहली महाभियोग जांच में ह्वाइट हाउस शामिल नहीं होगा. ह्वाइट हाउस के वकील पैट किपोलोने ने कमेटी के अध्यक्ष जैरी नाडलर को लिखे पत्र में यह सूचना दे दी है.

white house on trump etv bharat
डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Dec 2, 2019, 10:44 PM IST

वाशिंगटन : ह्वाइट हाउस ने हाउस ज्यूडिशरी कमेटी को सूचित किया है कि वह बुधवार को प्रस्तावित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ समिति की पहली महाभियोग जांच में शामिल नहीं होगा.

ह्वाइट हाउस के वकील पैट किपोलोने ने हाउस ज्यूडिशरी कमेटी के अध्यक्ष जैरी नाडलर को लिखे अपने पांच पन्नों के पत्र में रविवार को कहा, 'हम उस सुनवाई में भाग लेना उचित नहीं समझते, जिसके गवाहों के नाम अब भी जाहिर किए जाने हैं और यह अब तक अस्पष्ट बना हुआ है कि क्या न्यायिक समिति अतिरिक्त सुनवाई के जरिये राष्ट्रपति के मामले की निष्पक्ष सुनवाई कर पाएगी.'

पढ़ें : ट्रंप महाभियोग : गवाह ने कहा कि रूस ने झूठी कहानी गढ़ी

ह्वाइट हाउस ने कहा, 'सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि कानून के प्रोफेसरों के साथ एक अकादमिक वार्ता के लिए निमंत्रण देने मात्र से राष्ट्रपति के खिलाफ सही जांच की कोई झलक नहीं दिखती है.'

किपोलेने ने कहा, 'इसी तरह मौजूदा परिस्थितियों के तहत, हम आपकी बुधवार की सुनवाई में भाग नहीं लेना चाहते हैं.'

नाडलर्स समिति बुधवार को सुनवाई आयोजित करेगी, जिसका शीर्षक 'राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप को लेकर महाभियोग जांच : राष्ट्रपति के महाभियोग के लिए संवैधानिक आधार' है.

अपने पत्र में किपोलोने ने न्यूयॉर्क डेमोक्रेट नाडलर पर जान बूझकर सुनवाई की तारीख ऐसे समय तय करने का आरोप लगाया, जब नाटो सम्मेलन के लिए ट्रंप लंदन के दौरे पर होंगे.

ट्रंप ने भी एक ट्वीट में इस सुनवाई को लेकर सवाल उठाए थे और डेमोक्रेट्स पर देशहित के साथ समझौता करने का आरोप लगाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details