दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जी7 सम्मेलन में देशों की व्यक्तिगत उपस्थिति चाहते हैं ट्रंप : ह्वाइट हाउस - personal presence at g7

ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव काएली मैकनेनी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रपति चाहते हैं कि यह (जी7) हो. अमेरिका फिर से खुल रहा है, ऐसे में हम सामान्य हालात बनाना चाहते हैं, जिसमें लोग काम पर जाएं और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मनोरंजक गतिविधियां करें.

प्रेस सचिव काएली मैकनेनी
प्रेस सचिव काएली मैकनेनी

By

Published : May 27, 2020, 1:24 PM IST

Updated : May 27, 2020, 4:27 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के बीच जून के अंत में अमेरिका में प्रस्तावित जी7 सम्मेलन में व्यक्तिगत तौर पर उपस्थिति से अच्छा उदाहरण देश को फिर से खोलने का और कुछ नहीं हो सकता. ऐसा ह्वाइट हाउस का कहना है

जी7 सात विकसित अर्थव्यवस्थाओं का समूह है, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और कनाडा शामिल हैं. जी7 देशों की वार्षिक अध्यक्षता इस समय अमेरिका के पास है. कोरोना वायरस के कारण यह सम्मेलन वर्चुअल तरीके से कराए जाने की बात चल रही है, लेकिन बीते एक हफ्ते से ट्रम्प सुझाव दे रहे हैं कि आयोजन में व्यक्तिगत रूप से पेश होना चाहिए.

ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव काएली मैकनेनी ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'राष्ट्रपति चाहते हैं कि यह (जी7) हो. अमेरिका फिर से खुल रहा है, ऐसे में हम सामान्य हालात बनाना चाहते हैं, जिसमें लोग काम पर जाएं, सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मनोरंजक गतिविधियां करें. राष्ट्रपति का मानना है कि ऐसे वक्त में जी7 से बढ़िया मिसाल कुछ हो ही नहीं सकती. जी7 सम्मेलन यहां, जून के अंत तक हो सकता है.'

पढ़ें- कैलिफोर्निया : सैकड़ों लोगों ने घरों में रहने के आदेश के खिलाफ किया प्रदर्शन

मैकनेनी ने कहा कि सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए गए विश्व नेताओं से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ' ब्रायन को अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं.

उन्होंने कहा, 'हम यहां आने वाले विश्व नेताओं की रक्षा करेंगे. हम चाहते हैं कि यह आयोजन हो, हमें लगता है कि यह होगा. विदेशी नेता इस विचार को पंसद कर रहे हैं.'

हालांकि उन्होंने इस आयोजन की कोई निश्चित तारीख नहीं बताई.

Last Updated : May 27, 2020, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details