वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का मानना है कि आव्रजन प्रणाली का आधुनिकीकरण करना आवश्यक है, जो कि लंबे समय से नहीं किया गया है. ह्वाइट हाउस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसमें प्रतिभाशाली, कुशल लोग देश मे रह सकें यह सुनिश्चित करना भी शामिल है.
गौरतलब है कि बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा वैश्विक महामारी के दौरान लागू की गई उस नीति को निरस्त कर दिया है, जिसमें ग्रीन कार्ड आवेदनों पर रोक लगाई गई थी. इस कदम से अमेरिका में एच-1बी वीजा पर काम करने वाले भारतीयों को भी फायदा पहुंचेगा.
ग्रीन कार्ड को आधिकारिक रूप से स्थायी निवासी कार्ड भी कहा जाता है. यह अमेरिका में अप्रवासियों का दिए जाने वाला एक ऐसा दस्तावेज है, जो इस बात का प्रमाण है कि उक्त व्यक्ति को स्थायी रूप से देश में रहने का अधिकार दिया गया है.