दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोविड-19 के टीकों के निर्यात पर किसी तरह की कोई रोक नहीं : ह्वाइट हाउस - white-house on covid 19 vaccines

कोविड-19 टीकों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की बात अमेरिकी प्रशासन ने खारिज की है. ह्वाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि उनकी प्राथमिकता है कि अमेरिकी लोगों को टीका मिले.

ह्वाइट हाउस
ह्वाइट हाउस

By

Published : Mar 12, 2021, 11:22 AM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने वीरवार को उन सभी खबरों को खारिज कर दिया, जिसमें उनके द्वारा कोविड-19 टीकों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई थी.

कुछ खबरों में दावा किया गया था कि अमेरिका ने यूरोपीय संघ को कहा कि उसे कोविड-19 रोधी टीका 'एस्ट्राजेनिका' की खेप हाल-फिलहाल में तो नहीं मिलने वाली.

ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हम एस्ट्राजेनिका के उत्पाद को खरीदते नहीं है इसलिए उस पर निर्यात संबंधी कोई रोक नहीं है और अमेरिका के सभी टीका निर्माता अमेरिकी सरकार के साथ अपने अनुबंध की शर्ते पूरी करते हुए अपने उत्पाद कहीं भी निर्यात कर सकते हैं.'

साकी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने निजी तौर पर और सार्वजनिक तौर पर भी कहा है कि उनकी प्राथमिकता है कि अमेरिकी लोगों को टीका मिले.

पढ़ें- बाइडेन ने देश में भारतवंशियों के अभूतपूर्व योगदान को स्वीकारा : ह्वाइट हाउस प्रवक्ता

साकी ने कहा, 'यह हमारी पहली प्राथमिकता है. लेकिन साथ ही हम वैश्विक समुदाय के साथ मिलकर इस दिशा में भी काम कर रहे हैं कि दुनियाभर में महामारी को कैसे नियंत्रित किया जाए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details