न्यूयॉर्क : कोरोना वायरस से संक्रमित अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अस्पताल से ह्वाइट हाउस लौटने के बाद उनके समाचार देने वाले पत्रकारों के लिए यह चिंता का विषय बन गया है.
ह्वाइट हाउस को समाचार देने वाले तीन पत्रकार हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके लिए मास्क पहनने जैसे सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने को जिम्मेदार ठहराया गया है. वहीं सोमवार को ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव कायले मैकनेनी के वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद पत्रकारों में बेचैनी और बढ़ गई.
पत्रकार इस बात को लेकर चिंतित हैं कि अगर संक्रमित ट्रंप ने उन्हें संवाददाता सम्मेलन के लिए बुलाया, तो उनकी सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाएगी. मैकनेनी के संक्रमित पाए जाने के बाद फॉक्स न्यूज के संवाददाता जॉन रॉबर्ट्स ने भी अपनी जांच कराई.
उन्होंने मैकनेनी से बीते बृहस्पतिवार को मुलाकात की थी. उस दौरान मैकनेनी और उनके सहयोगी ने मास्क नहीं पहना था. उनकी सहयोगी भी बाद में वायरस से संक्रमित पाई गईं. हालांकि, जांच में रॉबर्ट्स के संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई है.
अमेरिकन अर्बन रेडियो नेटवर्क की संवाददाता अप्रैल राईन ने कहा कि वह ट्रंप और उनकी टीम पर काफी गुस्सा हैं, जिन्होंने उनके सहयोगियों की जान को खतरे में डाला. सीएनएन की कैटलिन कॉलिंस ने कहा कि यह बेहद गैर जिम्मेदाराना था. एबीसी न्यूज के जॉनथन कार्ल ने कहा कि यह काफी निराशाजनक है, सच कहूं तो यह आपको काफी क्रोधित करता है.
पढ़ें-मामूली गड़बड़ी का हवाला देकर चुनाव प्रक्रिया को गलत ठहरा रहे ट्रंप
इस बीच, ह्वाइट हाउस के प्रवक्ता जुड डीरे ने कहा कि ट्रंप उनसे जुड़े समाचार देने वालों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को गंभीरता से लेते हैं. उन्होंने कहा कि ह्वाइट हाउस राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान मौजूदा सीडीसी दिशानिर्देशों और कोविड-19 के संक्रमण को सीमित करने के सभी तरीकों का पालन करता है.
ह्वाइट हाउस कॉरेस्पॉन्डेंट्स एसोसिएशन ने संवाददाता सम्मेलन कक्ष के दरवाजे पर 'मास्क आवश्यक है' लिखा है. कार्ल ने कहा कि वे लोग जो आदतन उस नियम का पालन नहीं करते हैं, वे ह्वाइट हाउस के कर्मचारी हैं.
सीबीएस न्यूज की संवाददाता वेइजिया जियांग ने बताया कि मास्क ना पहनने पर सवाल करने पर उनका कहना होता है कि कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई है, जबकि डॉक्टरों का कहना है कि जांच में संक्रमित ना होने की पुष्टि होने का मतलब यह नहीं है कि आप संक्रमित नहीं हो सकते.